Nawada: एसपी अम्बरीश राहुल के निर्देश पर जिलेभर में चले विशेष छापेमारी अभियान के तहत 24 घंटे में को कुल 49 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस मीडिया प्रभारी रवि रंजन ने रविवार को बताया कि छापेमारी के दौरान महुआ शराब 25 लीटर एवं ताड़ी 2 लीटर बरामद किया गया है। वाहन जांच के क्रम में कुल 664 वाहनों की जांच की गयी है, जिसमें 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा बाइक 4, कस्टमर डाटा 3 पेज, मोबाइल 2, फर्जी सीम 2, चेकबुक एक तथा एक एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि शाहपुर ओपी ने गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोषपुर गांव निवासी ललन मिस्त्री तथा शैलेष कुमार को तीन पेज कस्टमर डाटा 2 मोबाइल, 2 फर्जी सीम, एक चेकबुक तथा एक एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। नगर थाना कांड संख्या 737/23 के अप्राथमिकी अभियुक्त कटिहार जिला अन्तर्गत कोढा थाना क्षेत्र के नया टोला जुआड़गंज निवासी संजय यादव, राजा कुमार तथा लखन यादव को चोरी की दो बाइक तथा 31 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
नगर थाना ने नवादा के तीन नम्बर रेलवे गुमटी के पास से मालगोदाम मुहल्ला निवासी अशोक यादव को 2 लीटर एल्कोहलिक ताड़ी एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। (HS)