
रांची: चतरा पुलिस ने 805 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। देश के बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपितों में बलराम कुमार दांगी, दीपक यादव, जितेंद्र उर्फ काली और राहुल कुमार शामिल है। इनके पास से 805 ग्राम ब्राउन शुगर , दो लाख चार हजार 600 रुपये नकद, एक आई 10 कार और एक सुजकी मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। तस्कर ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त करते हुए पकड़े गए हैं। एसडीपीओ

अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर प्रखंड के दारियातू गांव निवासी अनिल दांगी के पुत्र पवन कुमार दांगी के घर में खरीद-बिक्री के लिए ब्राउन शुगर रखा हुआ है। सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया। गठित दल के सदस्य ने पवन कुमार दांगी के मोबाइल नंबर पर ग्राहक बनकर बातचीत की। कुल मिलाकर 37 लाख 50 हजार में सौदा तय हुआ।
उसके बाद टीम के सदस्यों ने उसके घर पर छापेमारी की। छापेमारी से पहले ही पवन दांगी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। घर के बाहर खड़ी कार में 780 ग्राम ब्राउन शुगर व एक लाख 44 हजार 600 रुपये नकद जब्त किया। मोहन यादव के पुत्र दीपक यादव एवं बलराम दांगी को खदेड़ कर पकड़ा और तलाशी ली। इसमें दीपक के पॉकेट से 60 हजार रुपये नकद मिला।
इसके बाद छापेमारी टीम ने दो तस्करों को उपायुक्त कार्यालय के समीप से पकड़ा है, जबकि दो को गुप्त सूचना पर घर से पकड़ा है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ब्राउन शुगर खरीददार बनकर तस्करों से संपर्क किया था। इसके बाद 37 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि पूछताछ में तस्करों ने बरामद ब्राउन शुगर की राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये बताया है। छापेमारी टीम में सदर थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ,दिनेश हेंब्रम, आदित्य मिश्रा, शशिकांत ठाकुर सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
इसे भी पढ़े:
- सलमान रुश्दी पर हमले में हाथ होने से ईरान का साफ इनकार
- खौफ़नाक: भाई ने ही अपनी दो बहनों के बाद पिता को उतारा मौत के घाट, मां पर भी हमला
- इस राज्य में मकान ढहने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत
- Dhanbad: झंडोतोलन की तैयारी कर रहे पांच बीसीसीएल कर्मी करंट की चपेट में आए, एक की मौत
- Independence day : मुख्यमंत्री सोरेन ने किया ध्वजारोहण, गिनायीं सरकार की उपलब्धियां