देवघर।
कोरोना काल में हर कोई परेशान है। आय पर असर होने की वजह से लोग आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं। वहीं, स्कूल भी लम्बे समय से बंद है। ऐसे में कई स्कूल भी कठिन दौर से गुजर रहा है। सारी परिस्थितियों को देखते हुए देवघर के रिखिया स्थित माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल ने बड़ा फैसला लिया है।
स्कूल फीस में बड़ी कटौती
माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल देवघर ने स्कूल से जुड़े बच्चों के परिजनों को बड़ी राहत दी है। नए साल पर ऐलान करते हुए माउण्ट लिटेरा जी स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल काफी कठिन दौर से गुजर रहा है। लेकिन अभिभावकों की भी परेशानियों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि (कोरोना महामारी से बाधित वर्तमान सत्र 2020-21) वर्ग NUR, LKG, UKG, के ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत, वर्ग I-IV तक के ट्यूशन फीस में 30 प्रतिशत एवं वर्ग V-VI तक के ट्यूशन फीस में 20 प्रतिशत की कटौती की जायेगी।
अभिभावकों से आग्रह
एन.के सिन्हा ने अभिभावाकों से आग्रह किया है कि इस परिस्थिति में अपने बच्चों को रेगुलर करवा लें। लॉकडाउन अवधि में ऑफलाईन क्लासेस न हो पाने की वजह से बच्चों का जो पठन-पाठन बाधित हुआ है उसके लिए हमारा स्कूल प्रबंधन काफी चिंतीत है। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज के जरिये बच्चों की पढ़ाई हो रही है।
मुश्किल दौर को खत्म कर आगे बढ़ना है
चैयरमैन ने कहा कि फीस में कटौती का ये निर्णय बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके मद्देनजर लिया गया है। जिस तरह अबतक अभिभावकों का सहयोग मिला है, उम्मीद है कि अभिभावक इस निर्णय में सहयोग कर स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ बच्चों के बेहतर शिक्षा ग्रहण करने में साथ देंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी , चाहे वह स्कूल प्रबंधन हो, अभिभावक हो या फिर स्कूल के बच्चे हो सभी ने इस कोरोना काल के दौरान काफी संघर्ष किया है लेकिन अब सारी परेशानी अन्तिम चरण में है। हम सबों को इस मुश्किल दौर को खत्म कर आगे बढ़ना है।
नए सत्र के बच्चों के लिए भी अहम निर्णय
वहीं, स्कूल के चेयरमैन ने ये भी जानकारी दी कि कोरोना काल के महामारी को देखते हुए विद्यालय से जुड़ने वाले नये बच्चों के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जिसके तहत सत्र : 2021-22 का नामांकन शुरू हो चुका है। जिसमें वर्ग NUR, LKG, UKG का नामांकन मात्र रू. 1800.00 में और वर्ग 1-IX तक का नामांकन मात्र रू 3000.00 में लिया जाएगा।