मधुपुर:
आरपीएफ इंस्पेक्टर ए के सरकार के नेतृत्व में मधुपुर रेलवे परिसर के बाहर अवैध रूप से वाहन खड़ा करने वाले पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी नो पार्किंग स्थल पर खड़े 07 वाहनों से 200 रुपये कर कुल 1400/= रुपया जुर्माना वसुला गया।
इधर रेलवे एक्ट के तहत मधुपुर आरपीएफ ने सभी चालक को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद सभी से जुर्माना वसूला कर छोड़ दिया गया।वहीं स्टेशन परिसर के नो पार्किंग स्थल पर बाइक या अन्य वाहन खड़ा करने पर 200 से 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जा रहा है.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अनावश्यक रुप से स्टेशन परिसर में इधर-उधर बाइक व अन्य वाहन खड़ा करना और बाइक की चोरी पर अंकुश लगाना है.