देवघर।

आज के इस वैश्विक महामारी में सबसे पहले खुद को स्वस्थ रखने की जरूरत है साथ ही साथ अपने बुजुर्गों एवं अपने बच्चों का भी उतना ही ख्याल रखने की जरूरत है।

सितंबर 1 से 7 तारीख "राष्ट्रीय पोषण सप्ताह" के तौर पर मनाया जाता है लेकिन भारत में कई जगह इसे पूरे महीने भी राष्ट्रीय पोषण महीने के तौर पर मानते हैं । उम्र बढ़ने के साथ ही पोषक तत्वों की जरूरतें भी बदलती रहती हैं। आज के बदलते जीवन शैली में लोगों के शरीर में पोषण की कमी एक आम समस्या है ।
इसी को देखते हुए इनरव्हील क्लब आफ देवघर के अध्यक्षा इंजीनियर अंजू बैंकर के अध्यक्षता में एवं सेक्रेटरी रश्मि रंजन झा के सहयोग से चांदडीह स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच डाइटिशियन श्वेता केसरी के द्वारा उनके उम्र के हिसाब से उन्हें बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई और आज के परिवेश में वह खुद को कैसे स्वस्थ और इस महामारी से खुद का कैसे बचाव कर सकते है इसकी भी जानकारी दी गई।
साथ ही क्लब की ओर से उनके बीच फलों का भी वितरण किया गया ।इस सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में इनरव्हील क्लब की सभी सदस्याओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।