दुनिया

वैज्ञानिकों ने सुचना दी की बच्चों से कोरोना वायरस लंबे समय तक फैलने का ख़तरा है। उन्होंने बताया कि वो बच्चे जो covid-19 से ग्रसित है उनसे तो इसके फैलने का ख़तरा है ही पर साथ-साथ और बच्चे जो इस बीमारी से उभर चुके है और उनमे इसका कोई लक्षण नहीं देखा जा रहा उनसे भी इसके फैलने का खतरा लंबे समय तक है।

दरअसल दक्षिण कोरिया के अस्पताल में सार्स-सीओवी -2 से संक्रमित हुए लगभग 91 बच्चों पर नज़र रखा गया और ये पाया गया की काफी ज्यादा लंबे समय तक वायरल अनुवांशिक सामग्री आरएनए के वाहक होते है। उन्होंने ये भी बताया की बच्चों में कोरोना के लक्षण काफी नामक होता है और बच्चों में सार्स-सीओवी-2 आरएनए अनापेक्षित रूप से ज्यादा लंबे समय तक पाया गया. अध्यन के मुताबिक ये भी पता चला कि करीब 22 प्रतिशत बच्चों में कभी लक्षण विकसित नहीं हुए, 20 प्रतिशत बच्चों में शुरू में लक्षण नहीं थे लेकिन बाद में उनमें लक्षण नजर आए और 58 प्रतिशत की शुरुआती जांच में लक्षण नजर आए. शोध के दौरान जिन-जिन अस्पताल में बच्चों को रखा गया था उन बच्चों का हर तीन दिन में जांच होता था और इससे ये साफ़ हुआ कि कितने समय तक उनसे वायरस प्रसार होता है और इससे ये पता चला की लग-अलग बच्चों में अलग-अलग है जो तीन दिन से लेकर करीब तीन हफ्तों तक पाई गयी।