देवघर।

अनीश सिंह चौहान देवघर के बरमसिया इलाके के निवासी हैं । साथ हीं अनीश राष्ट्र हित के कार्यों में अपना योगदान भी दे रहे हैं, तथा राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित होकर वो अपना कार्य निरंतर कर रहे हैं ।उन्होंने कोरोना काल में भी बहुत असहाय लोगों की मदद की हैं ।पेशे से अनीश ठेकेदार है वो चौहान कन्स्ट्रक्शन के एमडी हैं।

उन्हें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(युवा) द्वारा राष्ट्रीय सचिव का दायित्व दिया गया है,यह संगठन समाजिक कार्यों तथा क्षत्रिय एकता हेतु अपना अखिल भारतीय कार्यक्रम चलाती है।
अनीश को ये दायित्व मिलने पर बड़ी संख्या में इनके शुभचिंतक, संगठन के साथी, राजनेताओं, मिडिया के लोगों, प्रबुद्धजनों, एवं इनके रिश्तेदारों तथा मित्रों ने इन्हें बधाई तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे है।
राष्ट्रीय सचिव का दायित्व मिलने पर अनीश ने अपने संगठन के लोगों के प्रति आभार जताया तथा उन्होंने अपना एक संदेश संगठन के लोगों को भेजा है।
जो इस प्रकार है "अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा मुझे युवा राष्ट्रीय सचिव का दायित्व सौंपा गया है, इसके लिए मैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रतापगढ़ सांसद आदरणीय कुँवर हरिवंश सिंह जी एवं युवा इकाई के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. भागवत राजपूत जी व झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह जी एवं युवा महामंत्री सह बिहार,झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी विवेक सिंह पंवार जी के प्रति आभार प्रकट हूं ,साथ हीं संगठन के सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि वो सब साथ मिलकर संगठन कार्य को आगे बढ़ाने में मेरा सहयोग देंगे।"