रांची।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के तहत आतंकवादी/ वामपंथी उग्रवादी से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए रांची में एक विशेष न्यायालय का गठन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बावत विशेष न्यायालय के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सीबीआई की तर्ज पर ही एनआईए के विशेष न्यायालय का गठन किया जाएगा.
जानकारी हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस विशेष न्यायालय के गठन का अनुरोध किया गया था.