



देवघर।
देवघर जिले में इन दिनों दिनदहाड़े चोरी व छिनतई की घटना का ग्राफ बढ़ रहा है. बेखौफ अपराधी बड़े आसानी से चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो जा रहे हैं. जिले में बढ़ इस तरह के अपराधिक घटना पर पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने चिंता जाहिर की है.

पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाया है और देवघर एसपी को क्राइम कंट्रोल करने की सलाह दी है. पूर्व मंत्री के.एन झा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आये दिन दिनदहाड़े शहर में स्कूटी व बाइक की चोरी और छिनतई के वारदात हो रहे हैं. लेकिन यहाँ की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. रिकवरी कुछ नही हो पा रहा है. के एन झा ने इस दरम्यान बुधवार को हिंदी विद्यापीठ परिसर से बीएड कालेज के एक लेक्चरर की बाइक चोरी का जिक्र करते हुए आक्रोश भी व्यक्त किया. इस बीच नगर थाना प्रभारी और एसपी पीयूष पांडे से भी उन्होंने बारी-बारी से बात कर क्राइम कंट्रोल किये जाने की सलाह दी।
आखिर में पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर शहर की विधि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बाध्य होकर राज्य के सीएम और डीजीपी से बात करनी होगी.