नई दिल्ली।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अभी भारतीय टीम के लिए धोनी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.

टेस्ट क्रिकेट से एमएस धोनी पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. ऐसे में उनके प्रशंसक आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देख सकते हैं.
बता दें कि धोनी काफी दिनों से क्रिकेट से दूर हैं उन्होंने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2019 में हिंदुस्तान और न्यूज़ीलैंड के दरमियान सेमिफानल खेला था.