देवघर।

इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर ने कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप के मद्देनजर एक नेशनल लेवल प्रतियोगिता करवाई। यह एक पेपर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता था।

कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता क्लब की शाखा अध्यक्ष एकता रानी एवं आईएसओ अर्चना भगत ने 29 जुलाई को देश के सभी इनरव्हील क्लब की सदस्यों के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। इसका रिजल्ट 10 अगस्त को घोषित किया गया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है आकर्ष कुमार जो इनरव्हील क्लब गया कि सदस्य शीतल गुप्ता के सुपुत्र हैं।

द्वितीय स्थान प्राप्त किया चेतन ने जो इनरव्हील क्लब ऑफ गुंटुर की मेंबर जय श्री जी के सुपुत्र है ।
और तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर की एकता रानी के सुपुत्र यथार्थ शंकर ने।
इस प्रतियोगिता को अध्यक्ष अंजू बैंकर, उपाध्यक्ष रश्मि रंजन झा एवं एडिटर ममता किरण द्वारा जज किया गया।
सभी प्रतिभागियों को ई-मेल से विजेता सर्टिफिकेट दिया जाएगा।