मुम्बई।
आज मुकेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क-2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। महेश भट्ट इस फिल्म से 21 साल बाद पर्दे पर बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं।
फिल्म में संजय दत्त ट्रैवल एजेंट रवि के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, आलिया ने आर्या और आदित्य रॉय कपूर ने विशाल की भूमिका निभाई है। ट्रेलर देखने से पता चलता है कि यह फिल्म बदले की कहानी पर आधारित है।
पहले ट्रेलर 11 अगस्त को रिलीज होता लेकिन संजय दत्त की बीमारी के वजह से ट्रेलर आज रिलीज हुआ। ट्रेलर में दो सिंपल सी लव स्टोरीज दिखीं, लेकिन कहानी में बेहद खतरनाक ट्विस्ट की झलक भी दी गई है।
बता दें कि फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।