साहेबगंज।

आज राजमहल के कोविड अस्पताल में एक कोरोना वृद्ध मरीज की मौत हो गई।

डॉक्टर ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट पोजेटिव आई थी। उसके बाद उसके परिवार की भी जाच की गई थी। उनका रिपोर्ट भी पोजेटिव निकला, लेकिन वृद्ध जिसकी उम्र 74 साल थी और वे हार्ट के मरीज भी थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। वही राजमहल कोविड अस्पताल मे यह पहला केस है जहा कोरोना मरीज की मौत हो गई।
