
नई दिल्ली।

सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में उनका परिवार और फैंस न्याय की मांग कर रहे हैं।
एक्टर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुशांत को सिर्फ देश में नहीं, बल्कि विदेश में भी लोग खूब प्यार करते थे। यही वजह है कि कैलिफोर्निया में भी न्याय की मांग की जा रही है।
सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया में बिलबोर्ड पर सुशांत का पोस्टर लगा है और 'जस्टिस फॉर सुशांत' है। श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'ये वर्ल्डवाइड मूवमेंट है।"
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है।