देवघर।

देवघर में हर रोज़ बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को जिले में सर्वाधिक एक साथ 139 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिले में 139 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। जिसमें पोस्ट ऑफिस में -4, सोनारायठाढ़ी-20, पालाजोरी-13, सारवां-10, जसीडीह-15, करौं-6, देवसंघ-01, सरैयाहाट-01, मधुपुर-16, देवीपुर-21, मोहनपुर-06, बिजली विभाग-5, सारठ-14, पुलिस लाइन-01, कास्टर टाउन-01, शंकरपुर-02 और माथा में 03 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं।
इससे पहले शुक्रवार को 118 कोरोना के मामले आये थे।
हर दिन देवघर जिले में कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है। ऐसे में N7India.com की आप तमाम लोगों से अपील है कि सावधान रहें, सतर्क रहें।