देवघर।

गुरुवार को इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर का दसवां इंस्टॉलेशन हुआ. इंस्टॉलेशन वर्चुअल हुआ। डिस्ट्रिक चेयरमैन शीला रंजन ने जूम वर्चुअल मीटिंग में अंजू बैंकर को देवघर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षता की कमान आज सौंपी।

हर साल क्लब में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन धूमधाम से क्लब की नई प्रेसिडेंट का स्वागत करती हैं, उनको पिन और कॉलर पहनाती है और क्लब के अन्य पोस्ट होल्डर को भी पिन देती हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह काम ज़ूम एप पर वर्चुअल रूप से किया गया.
सारिका शाह ने सभी का स्वागत करते हुए अपने प्रेसिडेंट काल में किए गए कार्यों का बखान किया,उसके बाद डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शीला रंजन ने अंजू बैंकर को अध्यक्षता की कमान सौंपी।
अंजू बैंकर ने सभी क्लब पोस्ट होल्डर का इंट्रोडक्शन लिया
वाइस प्रेसिडेंट, सरिता अग्रवाल
सेक्रेटरी,रश्मि रंजन झा
फास्ट प्रेसिडेंट, सारिका साह
ISO, अर्चना भगत
ट्रेजरर, रूपा छावछरिया
एडिटर, ममता किरण
और क्लब कमिटी व शाखा अध्यक्ष डॉक्टर एकता रानी का स्वागत करते हैं उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की. इस पूरे zoom meet की कमान संभाली डॉक्टर एकता रानी ने.
इस मौके पर क्लब ने अपनी वेबसाइट को भी लांच किया। जिसमें महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई ममता किरण ने। इस दौरान गोबर गैस प्लांट और कोको पीट का इनॉग्रेशन भी करवाया गया, जो क्लब की सदस्य सोनिका चौधरी के सहयोग से हो पाया।
कोविड-19 के समय में किस तरह क्लब को काम करना है, और जागरूकता फैलाना है.इस संदर्भ में चेयरमैन ने सभी सदस्यों को जानकारी दी.