देवघर।

हर साल की तरह इस साल भी देवघर के गुरुकुल कोचिंग सेंटर के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है।

IITian व सिक्स मिसाइल साइंटिस्ट रवि शंकर के कोचिंग संस्थान गुरुकुल के बच्चों ने एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंटर साइंस में गुरुकुल के 80% बच्चे फर्स्ट क्लास से पास हुए हैं। ज़्यादातर बच्चों ने बेहतर अंक लाया है।
देवघर के पुरंदाहा स्थित गुरुकुल कोचिंग संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं में :-
काजल- 443
खुशी-437
अजय दास- 432
अंकिता-425
उज्जवल मंडल- 410
ऋतिक राज-398 और,
श्रेया को 396 अंक प्राप्त हुए हैं।
इन बच्चों के अलावा भी कई बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
छात्र-छात्राओं को बधाई
गुरुकुल कोचिंग संस्थान,देवघर के संचालक रवि प्रकाश व डायरेक्टर डॉ. एकता रानी ने सफल बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मिलती है बेहतर शिक्षा
जानकारी हो कि गुरुकुल कोचिंग संस्थान में साइंस संकाय की पढ़ाई होती है। यहां बच्चों को दसवीं के बाद 11वीं, 12वीं , मेडिकल और आईआईटी के लिए बेहतर शिक्षा दी जाती है।
कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन शिक्षा
कोरोना काल में भी रवि प्रकाश खुद बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षा को दिलचस्प बनाने के लिए शिक्षक रवि प्रकाश एनीमेशन की मदद से पढ़ा रहे हैं। यही वजह है कि बच्चे इंटरेस्ट लेकर गुरुकुल के ऑनलाइन क्लास से जुड़ रहे हैं। नए सत्र के बच्चों में भी ऑनलाइन क्लास का क्रेज़ नज़र आ रहा है।