spot_img
spot_img
होमखबरपिता-पुत्र व एक बैंक अधिकारी कोरोना संक्रमित, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

पिता-पुत्र व एक बैंक अधिकारी कोरोना संक्रमित, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

Aaj Ka Rashifal : 25 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

बीकानेर


मधुपुर/देवघर।

देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है. 

अनुमंडल क्षेत्र के सिमरातरी गांव में पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनाे व्यक्ति सूरत से मधुपुर लौटे थे। दोनो गुरूवार से कस्तूरबा आवसीय स्थित कोरेन्टाइन सेन्टर में रह रहे थे। वहीं, तीसरा संक्रमित व्यक्ति शहर के भगत सिंह चौक स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मैनेजर के पद पर कार्यरत है। तीनों को महुवाड़ाबर स्थित सामुदायिक उप स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया है। साथ ही सभी बैंक कर्मी को होम कोरेन्टाइन कर दिया गया है।

वहीं, शनिवार देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद,प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंत कुमार झा,कार्यपालक दंडाधिकारी सुशील कुमार व इंस्पेक्टर इंचार्ज सतेंद्र प्रसाद समेत पुलिस बल के जवान प्रखंड के महुआडाबर स्थित समुदायिक उप स्वास्थ्य में बनाए गए कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमित के संदिग्ध मरीजों की जानकारी ली। साथ ही प्रखंड के क्वारंटाइन में रहने वाले मरीजों के जनाकारी ली।

इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित 

अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद के निर्देश के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार झा,कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार व इंस्पेक्टर इंचार्ज सतेंद्र प्रसाद समेत पुलिस बल के जवान पहुंचकर शहर के भगत सिंह चौक स्थित ओरिएंटल बैंक कॉमर्स के शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव संक्रमित होने के बाद आस पास के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए 100 मीटर परिधि तक सील कर दिया गया है। उक्त परिधि में दुकान समेत मॉल सभी अन्य चीजों की दुकान पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।कन्टेनमेंट जोन की बैरिकेडिग कराई गई। साथ ही प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट समेत पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। ताकि किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं हो सके। वही एनडीआरएफ टीम के द्वारा पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जाएगा। इसके अलावा प्रशासन के द्वारा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क को लेकर जानकारी हासिल कर रहे है।


 त्रिदेव

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!