spot_img
spot_img
होमखबरओबामा-बिल गेट्स समेत 20 हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हुए हैक,बिटकॉइन में मांगा...

ओबामा-बिल गेट्स समेत 20 हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हुए हैक,बिटकॉइन में मांगा गया दान


दुनिया।

ट्विटर के लिए बुधवार की रात पूरी तरह से भयावह रही. दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया, जिसके बाद कई घंटों तक ट्विटर ने ब्लू टिक वाले सभी अकाउंट को बंद कर दिया.

बुधवार की रात ट्विटर पर हैकरों ने बड़ा हमला किया है. दुनिया की कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट हैक कर लिए गए. इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. अरबपति कारोबारी एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों के भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए.
अकाउंट हैक करने के बाद सभी अकाउंट्स से ट्वीट कर बिटकॉइन के रूप में पैसा मांगा जा रहा था, हालांकि अभी फौरी तौर पर इस मुश्किल को दूर कर लिया गया है.

हैक किए गए अकाउंट्स पर किए गए पोस्ट में बिटकॉइन में दान मांगा गया. हैक करके फर्जी ट्वीट किए गए कि दान में भेजे गए बिटकॉइन को वो दोगुना लौटाएंगे. पोस्ट किए जाने के चंद मिनट के भीतर ही ये ट्वीट डिलीट हो गए. तब तक कुछ ही देर में हैकरों को सैकड़ों लोगों ने एक लाख डॉलर से अधिक भेज दिए.

इनके अकाउंट हुए हैक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क
अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस
अमेरिका के मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट
अमेरिका की टीवी स्टार किम कार्दशियन
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स
बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट
माइक ब्लूमबर्ग
अमेरिका के मशहूर रैपर विज खलीफा
यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट
उबर और ऐपल कंपनी के कॉरपोरेट अकाउंट भी हैक हुए.

ट्विटर ने कहा:-

ट्विटर के सीईओ जैक ने इस पूरे मामले पर कहा कि आज ट्विटर में बहुत ही मुश्किल भरा दिन था, जो हैकिंग हुई उसे हमने रोकने का प्रयास किया. इसके लिए काफी अकाउंट्स को बंद कर दिया गया था. अब अकाउंट फिर शुरू किए जा चुके हैं. ये हैकिंग कैसे हुई और इसके पीछे कौन था, इसकी जांच जारी है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!