साहेबगंज।

साहेबगंज के जिरवावारी थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के पीछे डिजनी लैंड मेला परिसर में एक युवक पिंटू केवट ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली ।

मृतक बिहार के नालंदा जिला के मिर्जापुर गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि मृतक डिज़नी लैंड मेला में झूला चलाता था। लॉकडाउन की वजह से मेला बंद था। आर्थिक तंगी की भी बात सामने आ रही है । पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।