देवघर।

कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाद में सब्जी विक्रेता दम्पति के बच्चे की मौत बिजली करंट लगने से हो गयी।

जानकारी के मुताबिक दिलीप तांती और उसकी पत्नी रेखा देवी सुबह सब्जी बेचने के लिए बाजार चले गये थे। शाम में जब दोनों सब्जी बिक्री कर आवास पहुंचे तो देखा कि बेटा कुंदन तांती गिरा पड़ा है और बेटी रेशमी कुमारी उसे उठा रही थी। बेटी ने माँ-पिता से कहा कि बिजली के बोर्ड से कुंदन को करंट लग गया है।
करंट से कुंदन का हाथ थोड़ा झुलसा हुआ था. माँ-पिता बेटे को लेकर तुरंत कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में पहुंचे. वहां से उनलोगों को सदर अस्पताल भेज दिया गया, सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने कुंदन को मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सक ने घटना की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेजा। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची । मृतक की मां ने मामले में किसी का कोई दोष नहीं बताते हुए एक लिखित आवेदन पुलिस को दिया और बिना पोस्टमार्टम कराये ही पुत्र के शव को ले गयी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।