spot_img

देवघर: 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 24 मोबाइल व 90 हजार रुपए नगद बरामद

https://i0.wp.com/n7india.com/wp-content/uploads/2021/05/6c02dc4ddb7e863c9bc3faa95bc85aad-2.jpg?w=696&ssl=1


देवघर। 

देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सात मोहनपुर और चार कुंडा थाना क्षेत्र से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अपराधियों के पास से देवघर पुलिस ने 90 हजार रुपए नगद, 24 मोबाइल, 12 एटीएम और 11 पासबुक बरामद किया है।

इस संबंध में प्रेसवार्ता कर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा फोन-पे कस्टमर केयर बन कर लोगो को फोन कर UPI या ई-वॉलेट के ज़रिये ठगी की जाती थी। गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले सुंदर रजक, देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी सुमन कुमार रजक, बसडीहा निवासी अंकित कापरी, दुमुहन निवासी लीलाधर यादव, मलघघरा निवासी पलटू कुमार यादव, घोरमारा निवासी मुकेश कुमार रजक और विकास कुमार रजक सहित कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी विशाल कुमार, राजेश राउत, रवि कुमार राउत और सुमन कुमार शामिल है। 

बरामद

बसडीहा निवासी अंकित कापरी का अपराधिक इतिहास भी रहा है. एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम पर लगातार नकेल कसा जा रहा है। देवघर पुलिस साइबर अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।


नमन

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!