देवघर।
कोरोना महामारी से पूरा विश्व इस से लड़ रहा है. देशभर में भी मास्क व हैंड ग्लव्स पहनने, सैनिटाइजर लगाने और सामाजिक दूरी बनाये रखने का अपील बार-बार लोगों से की जा रही है. लेकिन, कई बार मास्क पहनने से एक-दूसरे को पहचानने में मुश्किल होती है, लोगों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए देवघर के कुछ युवाओं ने एक नए तरह का मास्क का इजाद किया है .
मास्क जिस व्यक्ति को पहनना होगा उसके आधे चेहरे की तस्वीर मास्क में लगी रहेगी. ताकि मास्क पहने व्यक्ति को पहचानने में भी कोई दिक्कत ना हो और मास्क पहन कर खुद की सेफ्टी भी कर ली जाये. लिहाजा, देवघर के युवा गौरव कर्मकार और अमन गुप्ता द्वारा देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय को आधे चेहरे की तस्वीर लगा मास्क सौंप कर इसकी शुरुआत की है.
देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने इस मौके पर कहा कि यह बिल्कुल ही नया कांसेप्ट है, इससे लोगों में मास्क पहनने की रुचि भी बढ़ेगी और इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग कर सकेंगे.
वही, नये कांसेप्ट को लेकर दोनों युवायों ने बताया कि लॉकडाउन के दरम्यान जब भी वह घर के कुछ काम से बाहर निकलते थे, तो लोगों को बिना मास्क के देखते थे. कई बार जान-पहचान वालों से मास्क पहनने की अपील की तो किसी ने जवाब दिया अच्छा नहीं लगता तो किसी ने कहा पहचानने में मुश्किल हो जाती है. इसको लेकर दोनों युवाओं ने एक-दुसरे से बात कर सोचा कि क्यों ना ऐसा मास्क तैयार किया जाये, जो लोग ख़ुशी-ख़ुशी पहने. तब ये आईडिया दिमाग में आया कि जो मास्क पहने क्यों न उसका आधा चेहरा उसमे बना दिया जाये. यही सोच के साथ नये तरह के मास्क का उद्घाटन किया. जिसमें जो व्यक्ति मास्क पहनेगा वो अपना चेहरा अंकित करा सकता है. ताकि शौक से लोग मास्क पहने, जिससे मास्क पहनने की आदत भी लग जाये और सेफ्टी भी हो जाये. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए इन दोनों युवायों ने काफी सराहनीय काम किया है.