देवघर।
बीते दिनों रोहिणी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक अजय कुमार दास की लाश क्षत-विक्षत हालात में मिली थी। मृतक के पिता ने इसे हादसा नही हत्या बताया था।
इसी मामले को लेकर मृतक अजय के पिता ने देेेवघर एसपी से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एसपी से की है।
मांग पत्र में सूचित कुमार दास ने बताया है कि 24 मई को उनके द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद ही छोड़ दिया गया था। जबकि उनके पुत्र की हत्या करने में दोनों युवक के संलिप्त होने का संदेह है। घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया है कि बीते 23 मई को सुबह 10 बजे अजय घर से पैसा लेकर रोहिणी बाजार समान खरीदने गया था। और 24 मई
की सुबह उसकी लाश पटरी से मिली। सूचित कुमार दास का कहना है कि पूर्व में उनके बेटे और दो युवकों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद दोनो युवकों ने जान से मारने की धमकी दी थी।आरोप है कि उदय और रोहित दोनों युवकों ने मिलकर ही कुछ अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उनके पुत्र की हत्या कर दी और लाश को छुपाने के लिए लाश को रेल पटरी पर फेंक दिया ।
जानकारी हो कि बीते 24 मई को जसीडीह-मधुपुर रेल लाइन पर अजय कुमार दास की लाश जसीडीह पुलिस ने बरामद किया था।