देवघर।


लाॅकडाउन के दरम्यान सबसे ज्यादा परेशानी उन मजदूरों के समक्ष आई है जो अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं. काम बंद होने के कारण सारे कमाई के रास्ते भी बंद हैं, ऐसे में इन मजदूरों की अब एक ही ख्वाहिश बची है कि अपने घर तक पहुंच जायें. यही वजह है कि सोमवार को देवघर की सड़कों पर सैंकड़ों मजूदर निकल गये, पैदल ही अपने घर को जाने.
दरअसल, ये मजदूर देवघर एयरपोर्ट ऑथरिटी में काम करते हैं. ये उत्तर प्रदेश , छत्तिसगढ़ और कुछ झारखंड के दूसरे जिला के रहने वाले हैं. मजदूरों का कहना है कि अब खाने-पीने की दिक्कत हो रही है, और घर जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में अपने पूरे परिवार के साथ निकल पड़े सभी पैदल ही अपने-अपने घर की ओर.
हालांकि रास्ते में ही बंपास टाउन के पास इन सभी मजदूरों को पुलिस द्वारा रोक लिया गया. पुलिस व प्रशासनिक टीम पहुंची, एयरपोर्ट ऑथरिटी के अधिकारी भी पहुंचे. मजदूरों को काफी समझाया-बुझाया गया और आश्वासन दिया गया कि एयरपोर्ट ऑथरिटी द्वारा किसी तरह की दिक्कत नहीं दी जायेगी. साथ ही घर लौटने के लिए भी जल्द व्यवस्था किया जायेगा. तब जाकर सभी श्रमिक माने और एयरपोर्ट की ओर लौटें.