spot_img

प्रवासी लोगों के आवागमन में उपयोग हो रहे बसों को NDRF टीम कर रही सैनिटाइज़्ड

एनडीआरएफ टीम द्वारा वाहन चालकों को कोविड-19 के रोकथाम व बचाव से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी। 


देवघर। 

लाॅकडाउन के दरम्यान बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों व अन्य लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय के निर्देशानुसार एनडीआरएफ निरीक्षक ओपी गोस्वामी के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम द्वारा सभी बसो को सैनिटाइज़्ड करने का काम किया गया।

ndrf

इसको लेकर कुमैठा स्पोर्टस स्टेडियम व समाहरणालय परिसर में लगे सभी बसों को सैनिटाइज़्ड करने का काम किया गया। इसके अलावे एनडीआरएफ के जवानों द्वारा बसों को सेनेटाइजेड करने के क्रम में वाहन चालकों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के साथ मास्क या साफ कपड़े से अपने चेहरे को ढके रखने के साथ लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। 

इस दौरान एनडीआरएफ निरीक्षक ओपी गोस्वामी द्वारा जानकारी दी गई कि सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है, जो कि हमारी सुरक्षा के लिए किसी कवच से कम नहीं है, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज़्ड बस के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!