spot_img

कोरोना संक्रमित मरीज को किया गया आइसोलेट,मरीज में अब तक कोरोना के कोई लक्षण नहीं


देवघर।

देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि सारवां प्रखंड के गमहरिया गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात उक्त व्यक्ति को बेहतर ईलाज के लिए माँ ललिता अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीज का ईलाज प्रारंभ कर दिया गया है। 

डीसी ने आगे कहा कि हालांकि उक्त मरीज में अभी तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण नही दिख रहे हैं एवं वर्तमान में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है। फिर भी उसके कोरोना पॉजिटिव होने के रिपोर्ट के आधार पर मरीज को आईसोलट कर उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। साथ हीं प्रयास किया जा रहा है कि वह शीघ्र स्वस्थ हो जाए।

इसके अलावे एहतियात के तौर पर संबंधित मरीज का ईलाज करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को निदेशित किया गया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनके द्वारा मरीज के इलाज के दरम्यान सभी सुरक्षात्मक एहतियात बरते जाए।

डीसी ने की अपील:

उपायुक्त नैंसी सहाय ने जिलावासियों से आग्रह किया गया है कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में हीं सुरक्षित रहें। सबसे महत्वपूर्ण अफवाहों पर विराम लगाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!