देवघर।
हालात बाम है, परिस्थितियाँ विपरीत हैं, अनिश्चितता की स्थिति है और ऐसे में आप में बहुतों के बहुत ही ऊँचे अरमान हैं, बेहतर परीक्षा-परिणाम की अपेक्षाएँ हैं। किसी को 11वीं में लोकप्रिय एवं सफल शैक्षणिक संस्थान में नामांकन की अभिलाषा है तो 12वीं के बहुतेरे विद्यार्थियों की अपेक्षा मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन की है।
बड़ी खुशी की बात है ऐसे ऊँचे अरमान और बेहतर ख्वाब आप संजोए हुए हैं, लेकिन अभी बहुतों को यह चिन्ता भी सता रही होगी कि अभी तक उनके सभी विषयों की परीक्षा भी समाप्त नहीं हुई है। यहाँ मैं सुझाव देना चाहूँगा कि अब जो भी विषय बचे हैं उन्हें आप बहुत कम समय में ही दोहराते हुए परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार करने में सक्षम है। इन विषयों की परीक्षा यदि होगी भी मई के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है। तब तक आप Entrance Exams. के लिए online तैयारी का लाभ उठाने की कोशिश करें। घर पर ही रहना है तो समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करें; अधिक से अधिक Practice work करते हुए विषय-विशेष में विशेष पकड़ बनाते हुए अपने आत्म-विश्वास में अभिवृद्धि करते हुए अपने लक्ष्य को निश्चित रूप से हासिल करना सुनिश्चित करें। मगर हाँ खतरनाक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखना सबसे पहला मिशन हो वर्तमान हालात में यह भी ध्यान में रहे।
मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ आप सभी के साथ है-आप स्वस्थ रहें और सफल बनें।
धन्यवाद।