spot_img

बेवजह बाहर जाने की अनुमति लेने पर होगी कार्रवाई, आपात स्थिति में ही मिलेगी इजाज़त 

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा


देवघर। 

देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा कहा गया कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम व बचाव के उद्देश्य से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, जिसका अनुपालन आवश्यक है।

लेकिन, जिला प्रशासन को लगातार ऐसे आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जिसमे लोगों द्वारा आवेदन के माध्यम से बाहर जाने की अनुमति मांगी जा रही है। साथ ही इसको लेकर कई बार ऐसी सूचनायें भी मिल रही है कि अनुमति के पश्चात कई लोग इस सुविधा का गलत इस्तेमाल कर है, जो की उचित नहीं है। यह सुविधा अतिआवश्यक कार्य हेतु जरूरतमंद लोगों के लिए है न कि पास का उपयोग कर लॉक डाउन के दरम्यान अन्य गैर-जरूरी कामों को करने के लिए।
इस संदर्भ में उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जिलावासियों से अपील करते हुए कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर म निकलें। बहुत आवश्यकता होने पर हीं मास्क लगा कर एक घर से एक आदमी निकलें और शीघ्रातिशीघ्र कार्य सम्पन्न कर घर चले जाएं क्योंकि आप सभी लोगो की सुरक्षा के लिए ही लॉक डाउन किया गया है। 
उनके द्वारा आगे जानकारी दी गयी कि वर्तमान में सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट का निर्माण कराया गया है, ताकि जिले की सीमा लांघ कर कोई अंदर-बाहर न कर सके। साथ ही देशव्यापी टोटल लॉक डाउन के मद्देनजर अब किसी को भी जिले की सीमा से बाहर जाने की अनुमति प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बिना जांच के नहीं दी जाएगी। ऐसे में कोरोना वायरस के विरुद्ध इस जंग में सभी लोग जिला प्रशासन का सहयोग करें। तभी जाकर हम सही मायने में एक दिन इस बीमारी पर पूरी तरह जीत हासिल कर पायेंगे।


बीकानेर

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!