spot_img

लॉकडाउन के दरम्यान मधुपुर में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर


मधुपुर/देवघर।

लॉकडाउन के दरम्यान नियमों के अनुपालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय के निर्देशानुसार देवघर व मधुपुर अनुमंडल में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है, ताकि लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

ड्रोन को शहर के विभिन्न हिस्सो में उड़ाया जा रहा है और लॉक डाउन की वस्तुस्थिति का जायजा ड्रोन में लगे कैमरे से लिया जा रहा है। ड्रोन कैमरे में जैसे ही जहां भीड़-भाड़ नजर आ रही है,वहां के आसपास में तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी जा रही है, ताकि उक्त स्थल पर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सख्ती से करा सके व नियमों के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई कर सकें। 
मधुपुर में घनी आबादी व चिन्हित सामुहिक स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद की निगरानी में ड्रोन कैमरे को उड़ाया जा रहा है। लाॅक डाउन के अनुपालन को लेकर सुबह-शाम, दोपहर ड्रोन कैमरे से सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन न करें। 


बीकानेर

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!