spot_img

पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा युवक, कुएं में गिरकर मौत 

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर।

देवघर जिले के बुढ़ेई थाना अंतर्गत सुग्गा पहाड़ी चौक के पास सड़क किनारे कुएं में गिरकर एक युवक शेखर कुमार सिंह की मौत हो गई। युवक सारठ थाना अंतर्गत तंगीडीह गांव का रहने वाला था। 

बताया जाता है कि शेखर अपने मौसेरे भाई के साथ पटना में रहकर पढ़ाई करता था। लॉकडाउन के बाद वह अपने भाई के घर सुग्गा पहाड़ी आ गया था। मंगलवार की सुबह वह गाँव में बाहर निकला था। तभी अचानक प्रशासन के आने की खबर और सायरन की आवाज़ सुन वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी क्रम में शेखर भी भागा, और इस दौरान सड़क किनारे कुएं में जा गिरा। कुंए में पानी भरा हुआ था, जिसमे शेखर डूब गया और उसकी मौत हो गई।

बाद में घरवालों को इसकी जानकारी हुयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। पुलिस घटना की जाँच-पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!