spot_img

होम डिलीवरी के माध्यम से घर मे रहकर ही खाद्य सामग्री का करें खरीदारी 


देवघर।

देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है एवं लोगों को घरों में हीं सुरक्षित रहने और एक जगह पर भीड़ एकत्रित न करने का निर्देश दिया गया है।  

ऐसे में आम जनता को जरूरी समानों की खरीदारी में हो रही परेशानी को देखते हुए देवघर जिला अंतर्गत बिग बाजार एवं विशाल मेगामार्ट के पश्चात अब पतंजलि, फर्स्ट क्राई एवं ग्रीन ग्रोसरी के द्वारा हाॅम डिलिवरी की सुविधा प्रारम्भ की गयी है, ताकि लोगों को इन सामानों का क्रय करने हेतु ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े एवं उन्हें घर पर हीं सभी सुविधा प्राप्त हो जाए।

 इसके माध्यम से अब लोग बिग बाजार  के हेल्प लाइन नंबर 8928932035, विशाल मेगामार्ट के हेल्पलाइन नंबर 9835869926, पतंजलि के हेल्पलाइन नंबर 9308145105, ग्रीन ग्रोसरी के हेल्पलाइन नंबर 7481072032,9693006014 एवं फर्स्ट क्राई के हेल्पलाइन नंबर 6287823222 पर काॅल कर खाद्य पदार्थों, फल-सब्जियों आदि जरूरत के सामानों को घर बैठे होम डिलिवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। इससे लाॅक डाउन की अवधि में लोग घर बैठे खाद्यान्नों का क्रय कर पायेंगे एवं राशन दुकानों में अत्यधिक भीड़ भी एकत्रित नहीं होगी।


LG

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!