Reported By: प्रदीप कुमार
सारवां/देवघर।
सारवां थाना क्षेत्र के कुरूमटांड़ गांव में लक्ष्मी रावत के नाश्ते की दुकान में आग लगने से करीब 50,000 की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
ग्रामीणों केततपरता से आग पर काबू पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बैजीपुरा पंचायत अंतर्गत कुरुमटांड़ स्थित नाश्ते की दूकान में अचानक चूल्हे में आग तेज़ हुआ और फ़ैल गया. और बेकाबू आग पुरे दुकान में लग गयी. बगल के कमरे में भी रखे सामान जलकर राख हो गये. जिसमें दुकानदार के लगभग 50,000 के विभिन्न सामग्री जल गए. हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों ने कुएं व चापानल से बाल्टी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।