spot_img

देवघर: नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार


देवघर।

साइबर अपराध पर लगाम कसने की कोशिश में देवघर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर नौ साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी सोमवार देर रात पथरौल थाना क्षेत्र के रूपाबाद और पिपरा गांव से हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस न 10 मोबाइल फोन और एक वाई-फाई भी जब्त किया है। जब्त किए गए मोबाइल फोन में विभिन्न बैंकों से आइएमपीएस व यूपीआई के जरीये रुपयों के ट्रांजेक्शन करने के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. 

ये हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में पथरौल थाना क्षेत्र के रूपाबाद गांव निवासी मिथिलेश दास, संजय दास, पवन दास, पप्पू दास, संदीप दास व पंकज कुमार दास शामिल है। जबकि पिपरा गांव निवासी असलम राजा, रजीक अंसारी व मनसुल अंसारी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। असलम, रजीक व मनसूल को देवघर साइबर पुलिस की टीम व तेलंगाना पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है. 


brewbakes

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!