spot_img

देवघर: छत से गिरकर मां की मौत, बेटा गंभीर

Reported By: मनीष दुबे 

देवघर।

देवघर नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन में घर के तीसरे मंजील से गिरकर एक मां की मौत हो गयी. जबकि डेढ़ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है.

परिजनों के अनुसार मां छवि रानी बच्चे को नहला रही थी, तभी पैर फिसल गया और दोनो मां-बेटे छत से गिर गये,गंभीर हालत में दोनों को देवघर सदर अस्पताल लाया गया. जहां मां को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. 


विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!