spot_img

आठ से 22 मार्च तक मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण पखवाड़ा

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर।

देवघर उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय योजना निर्माण सह उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त सभागार में किया गया। 

राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत विभाग करेगी जागरूक 

इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि सही पोषण देश रौशन के तहत दिनांक 08 मार्च से 22 मार्च तक राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत जिले के विभिन्न विभागों यथा- समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, खेल, जेएसएलपीएस आदि के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से कुपोषण के दुष्प्रभावों की जानकारी दिये जाने की बात कही गई। साथ ही एक्शन प्लान पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने जानकारी दिया कि पोषण पखवाड़ा के तहत विद्यालयों में कीचन गार्डड को विकसित किया जाना है, सभी विद्यालयों में पोषण से संबंधित पौधारोपण किया जाना है, हाथ धुलाई कार्यक्रम कराया जाना है।

देवघर उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया कि अपने प्रखण्ड में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय करते हुए पोषण पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कराये, साथ ही महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक करते हुए साईकिल रैली, ग्रामीण स्तर पर पोषण से संबंधित ग्राम सभा, हाट बाजारों में नुक्कड़ नाटक, स्कूली बच्चो के बीच खेल-कूद, चित्रकारी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्वास्थ्य, एनीमिया जांच को लेकर कैम्प का आयोजन, आदि कराया जाय।

उपायुक्त ने कहा कि वैसे क्षेत्र जहां कुपोषण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, उन क्षेत्रों को चिन्हित करें एवं वैसे क्षेत्रों में विशेष कैम्प का आयोजन करें, तभी राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य सही मायने में सफल हो पायेगा। उपायुक्त ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा से संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि उनके द्वारा राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत किये जा रहे सम्पूर्ण कार्यों की ब्योरा फोटोग्राफ्स के साथ जिला जनसम्पर्क कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय, ताकि उपरोक्त कार्यक्रम के आलोक में प्रेस विज्ञिप्त बनाया जा सके।

उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेशित किया कि राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा से संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए कार्यक्रम को जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार प्रचार कराये, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके साथ ही लक्ष्य की भी पूर्ति की जा सके। 
बैठक में सिविल सर्जन डाॅ0 विजय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, डीपीएम प्रकाश रंजन एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें। 


त्रिदेव

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!