spot_img

देवघर से उड़ान भरने का सपना जल्द ही पूरा, बस सितंबर 2020 तक इंतज़ार

Edited By: शबिस्ता आज़ाद 

देवघर।

अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा और कार्य की गति यूं ही बरकरार रही तो देवघर से उड़ान भरने का सपना सितंबर 2020 तक पूरा हो जायेगा. 

लोकसभा में गोड्डा सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे के द्वारा पुछे गये सवाल के जवाब में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि जिस तरीके से कार्य प्रगती की जानकारी उनके पास है, उसके अनुसार देवघर एयरपोर्ट का कार्य सितंबर 2020 तक पूरा हो जायेगा. मंत्री ने लोकसभा में जानकारी दी कि देवघर हवाई अड्डे का निमार्ण त्रिपक्षिय समझौते के आधार पर हो रहा है. यह समझौता एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, डीआरडीओ और राज्य सरकार के बीच है. पूरे निर्माण कार्य की लागत 400 करोड़ की है. मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि एयरपोर्ट टर्मिनल और एटीएस टावर का कार्य प्रगति पर है, जिसकी लागत 77 करोड़ रूपये है. जबकि सड़क, आरसीसी, ड्रेनेज और सिक्यूरीटी वाॅच टावर का निर्माण कार्य भी तेजी में है, जिसकी लागत 34.82 करोड़ है. 
वहीं,केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि कुछ कार्य राज्य सरकार के अधीन है. और सभी कार्य तय सिमा में पूरे हो गये तो सितंबर 2020 से देवघर एयरपोर्ट कार्य करने लगेगा. जिसे बोइंग ए320 जैसे विमान के उतरने के लायक तैयार किया जा रहा है. 
वहीं, मंत्री हरदीप सिंह पूरी के इस जवाब पर सांसद निशिकांत दुबे ने खुशी का इजहार किया है. और सोशल मीडिया के जरीये देवघरवासियों को इस बात की जानकारी दी है. 


नमन

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!