spot_img

किसान की आमदनी बढ़ाने के लिए मददगार साबित होगा कृषक उत्पादक समूह


देवघर।

किसान की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषक उत्पादक समूह मददगार साबित होगा देश में बढ़ते किसानों की समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने कृषि को व्यवसाय का दर्जा देने के लिए एफ पी ओ का संचालन करने का जिम्मेवारी ली है,उक्त बातें डीडीएम नाबार्ड आनंद कुमार ने 9 मार्च को आयोजित किसान उत्पादक संगठन के समापन शिविर में कही.

उन्होंने कहा कि देवघर जिले में फुलकु सेवा संस्था और शोर्ड संस्था की और से 10 एफ पी ओ का गठन और संचालन करने का कार्य किया जा रहा है. सभी एफ पी ओ का निबंधन कार्य पूरा कर लिया गया है और व्यवसाय के लिए योजना बनाई जा रही है किसानों की आय दुगनी करने के लिए एफ पी ओ काफी मददगार साबित होगी।

इस दौरान इस दौरान राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक आर के झा  ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की आय वृद्धि के लिए बांस की खेती काफी मददगार साबित होगी। बांस की खेती से किसान को आय दुगुनी होगी और इससे तरह तरह के चीज बनाए जाएंगे।

मौके पर शोर्ड संस्था के सचिव संजय उपाध्याय ने एफपीओ संचालन के सफल तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट  गणेश केसरी ने एफपीओ निबंधन के बाद आने वाले जिम्मेदारियों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कंपनी अधिनियम की बारीकियों को एफपीओके सदस्यों को बताया।

इस दौरान फुलकु सेवा संस्था के सचिव दयानंद पांडे ने एफपीओ के व्यवसाय चयन और आमदनी बढ़ाने के लिए किए जाने वाले कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया।

मौके पर शोर्ड संस्था के निदेशक विपिन मिश्रा और फुलकु सेवा संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नोनिया सहित दर्जनों एफ पी ओ निदेशकों  ने हिस्सा लिया।


विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!