गोड्डा।
दुमका से आई निगरानी विभाग की टीम ने पोड़ैयाहाट अंचल कार्यालय में कार्यरत अंचल सहायक मंजूर इलाही को रंगे हाथों घुस लेते गिरफ्तार कर लिया ।
बताया जा रहा है कि अंचल सहायक मंजूर किसी काम को लेकर लोगों से घुस ले रहा था,गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची निगरानी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया,और गिरफ्तार कर दुमका लेकर चले गए ।
बताया जा रहा है कि आवेदक महादेव मंडल द्वारा वंशावली बनाने हेतु आवेदन दिया गया था। अंचल कार्यालय के किरानी द्वारा वंशावली के लिए बार बार दौड़ाया जा रहा था साथ ही पैसे की मांग की जा रही थी। पांच हजार रुपये घुस मांगा जा रहा था। बताया जा रहा कि गिरफ्तार किरानी मंजूर इलाही अपने भाई से पैसे वसुलवाता था,उसके भाई जहीर आलम को भी निगरानी ने गिरफ्तार कर लिया है,दोनो भाई माल भंडारी ,थाना महागमा के निवासी हैं।