spot_img

ससमय करें पी०एम०ई०जी०पी० से संबंधित कार्याें का निष्पादन: उपायुक्त


देवघर।

उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी०एम०ई०जी०पी०) की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत राज्य द्वारा देवघर जिले को 160 का लक्ष्य दिया गया है। 

इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जी०एम०डी०आई०सी० एवं एल०डी०एम० को निदेशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के पूर्ति को लेकर देवघर जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों से योग्य लाभुकों का चयन किया जाय, ताकि पूरे जिले में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मुहैया कराया जा सके। साथ हीं उन्होंने पी०एम०ई०जी०पी० के तहत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को जोड़ते हुए, संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते रणनीति के तहत बेहतर कार्य करें। 

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि केंद्र सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्व रोजगार के माध्यम से जोड़ना चाहती है। ऐसे में इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि लोग, ग्रामीण क्षेत्र व शहरी इलाकों में छोटे-छोटे कारोबार शुरू कर अपने जीवनयापन के लिए साधन बनायें। साथ हीं अन्य लोगो के जीविकोपार्जन का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने PMEGP के माध्यम से ऋण प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी

● 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति हो

● कम से कम 8वीं कक्षा पास हो

● PMEGP के तहत नए प्रोजेक्ट पर ही स्कीम का मिलेगा लाभ

● सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG), जिन्हें किसी अन्य योजना में मदद नहीं मिल रही हो

● सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत सोसाईटी हो को पी०एम०ई०जी०पी० का लाभ मिलेगा। 

उपायुक्त ने बैठक के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निदेशीत करते हुए कहा कि जिला उद्योग केंद्र एवं बैंक के अधिकारी समय समय पर पी०एम०ई०जी०पी० के तहत ऋण लेने वाले लोगो के कार्यो का निरीक्षण करते रहे एवं अगर किन्ही को उद्योग संबंधित किसी भी प्रकार की सामस्या हो तो ईज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को दूर करें। 


 विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!