spot_img

मधुपुर में बसती है गंगा-जमनी तहजीब, आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनायेंगे होली

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Reported by:एजाज़ अहमद 

मधुपुर।

रंग-गुलाल और खुशियों का त्योहार होली को लेकर मधुपुर थाना परिसर में कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति  समिति की बैठक की गयी.

बैठक में एसडीपीओ वशिष्ट नारायण सिंह, बीडीओ अनंत कुमार झा, सीओ मनीष कुमार, पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह समेत मधुपुर के बुद्धिजीवि और गणन्माय लोग मौजूद थे. लोगों ने मधुपुर में वर्षों  से गंगा-जमनी तहजीब में होते आ रहे होली के पर्व को पुराने परंपरा के साथ मनाने की बात कही. होली में शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने, डीजे साउंड को प्रतिबंधित रखने समेत सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने का निर्णय लिया गया.

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने होली के दिन अपनी व्यवस्था दुरूस्त रखने की बात कही. नगर पर्षद द्वारा साफ-सफाई, पेजयल, सड़कों-गलियों में लाईट का उचित प्रबंध किये जाने की बात कही गयी. वहीं प्रषासन द्वारा हुड़दगियों पर पैनी नजर रखने समेत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने पर बल दिया गया.  


नमन

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!