spot_img

पार्क में बैठे युवक-युवती से मारपीट व छिनतई, दो गिरफ्तार

Reported by: मनमन पांडे 

जमशेदपुर।

जमशेदपुर में छीनतई गिरोह पूरी तरह सक्रिय है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को दोपहर बिस्ठुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क में देखने को मिला, जहां बैठे एक युवक और युवती से तीन बदमाशों ने गले में पहले चेन की छीनतई कर ली।

घटना जुबली पार्क परिसर स्थित निक्को पार्क के गेट पर घटी, जहां मानगो क्षेत्र का एक युवक अपनी दोस्त के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था, इसी बीच तीन की संख्या में बदमाश वहां आ धमके और युवक से मारपीट कर गले से चैन की छीनतई कर ली, हालांकि स्थानीय लोगों के सजगता के कारण दो आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा गया. इसी बीच सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुँची और दोनों आरोपियों को पकड़ कर अपने साथ ले गयी. छीने गये चांदी के चेन को भी पुलिस ने दोनों के पास से बरामद कर लिया है. वहीं तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 


विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!