पाकुड़।
पाकुड़ वन विभाग की टीम ने पाकुड़ नगरथाना क्षेत्र के धनुषपूजा में छापेमारी कर दो भुटभुटिया में लदी कटहल व गम्हार की लकड़ी जप्त किया।
वन विभाग के टीम को देखते ही भुटभुटिया यानी जुगार गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया । दोनो भुटभुटिया में 35 बोटा लकड़ी लोड था, वनरक्षी नीलु निकोदमस किस्कु के नेतृत्व में छापेमारी कर 35 बोटा लकड़ी जिसकी कीमत 50 हजार बताया जा रहा है साथ दो भुटभुटिया को जप्त किया।