spot_img

2.5 लाख से ज्यादा नगद के साथ पकड़े गये दस साइबर आरोपी,30 मोबाइल व 50 सीमकार्ड भी बरामद  

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त


देवघर। 

देवघर जिला की साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार की देर रात करौं थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

बताया जाता है कि एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी ने नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया। इसी बीच उत्तराखंड पुलिस देहरादून थाने में दर्ज मामले की तलाश में देवघर साइबर थाना पहुंची थी। एसपी के निर्देश पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से नगद सहित मोबाइल, सिम व अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों को देवघर साइबर थाना लाया गया। यहां सभी से पूछताछ की जा रही है। 

बरामद

गिरफ्तार होने वाले साइबर अपराधी में करौं थाना क्षेत्र के बसकुपी, भोरंडीहा गांव निवासी महबूब अंसारी, आबिद अंसारी, सुफियन अंसारी, जमशेद अंसारी, मुरारी मंडल व फरदीन अंसारी सहित बदिया गांव निवासी नबुवत अंसारी, तनवीर आलम, जुनैद अंसारी व शारीद अंसारी शामिल है। इसमें नबुवत, तनवीर, जुनैद व शारीद को उत्तराखंड पुलिस देहरादून थाना में दर्ज मामले में तलाश थी। उत्तराखंड पुलिस इन्हें अपने साथ ले जाने की तैयारी में जुटी है।  

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 2,63,050 रुपये नगद सहित 50 सिम कार्ड, 30 मोबाइल फोन, आठ एटीएम, 7 विभिन्न बैंकों का पासबुक व चार चेकबुक बरामद किया गया है। इसमें से भारेंडीहा गांव से गिरफ्तार छ: साइबर अपराधियों के पास से 2,10,000 रुपये नगद, 21 मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, आठ एटीएम, सात पासबुक व चार चेकबुक बरामद किया गया।  जबकि, बदिया गांव से गिरफ्तार चार साइबर अपराधियों के पास से 53,050 हजार रुपये सहित 9 मोबाइल फोन व 47 सिम कार्ड बरामद किया गया है .

एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से साइबर अपराधियों के बीच हड़कंप मचा है।


brewbakes

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!