गोड्डा।

पिछले माह की 23 तारीख को महागामा थाना अंतर्गत उर्जानगर कॉलोनी में इ सी एल ललमटिया के लिए आउट सोर्सिंग का काम कर रही माँ अम्बे माइनिंग कंपनी के जनरल मैनेजर सोमनाथ चक्रवर्ती को अहले सुबह उनकेआवास पर अपराधियों ने गोली मार दी थी ,जिसमे बुरी तरह से जख्मी हुए थे और फिलहाल दुर्गापुर में इलाजरत हैं .
इस गोलीकांड का गोड्डा पुलिस ने खुलासा कर लिया है .इस कांड में जिन तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई हैै,वे बिहार के बांका ,जमुई और मुंगेर जिले के निवासी हैं और सुपारी किलर बताये जाते हैं ।जिनके विरुद्ध बिहार सहित झारखण्ड में भी कई मामले दर्ज हैं .

इन अपराधियों को महागामा विधानसभा सीट से कभी राजद की टिकट पर चुनाव लड़ चुके बद्री भगत द्वारा यहाँ बुलवाया गया था जिन्हें 20 लाख की सुपाड़ी दी गयी थी .5 लाख एडवांस भी दिए गए थे .
दरअसल बद्री भगत अपनी कंपनी को इ सी एल के आउट सोर्सिंग में लगाना चाहता था और उसके लिए माँ अम्बे को यहाँ से हटाना जरुरी था .
गोली लगने के बाद जनरल मेनेजर सोमनाथ को दुर्गापुर रेफर किया गया तो बद्री भगत द्वारा दुर्गापुर जाकर भी हत्या करने का ऑफर दिया था .मगर उससे पहले ही पुलिस को गुप्त सुचना मिली और इन्हें गिरफ्तार किया गया .इनके पास से एक स्कार्पियों सहित तीन तीन हथियार और पांच मोबाइल बरामद की गयी है।
बरामद स्कॉर्पियो भी चोरी की थी जिसमे स्कूटर का नम्बर लगा हुआ था।गिरफ्तार अपराधियों में नटवर सिंह शम्भूगंज बांका ,बुलटुल सिंह मुंगेर ,और उदय सिंह जमुई जिला का रहने वाला है .बाकी तीन और अपराधियों और मुख्य मास्टर माइंड बद्री भगत को पुलिस तलाश में जुटी हुई है .