spot_img

देवघर में चार डॉक्टरों पर आईटी विभाग की कार्रवाई, देने होंगे इतने टैक्स

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर।

देवघर में आयकर विभाग ने बड़ी करवाई करते हुए शहर के चार नामी डॉक्टरों को चालू वित्तीय वर्ष में लगभग एक करोड़ रुपये टैक्स जमा कराने का निर्देश दिया है.

चारों डॉक्टरों के क्लिनिक पर आयकर टीम ने सर्वेक्षण किया था. इस दौरान डॉ. अविनाश कुमार और डॉ. राजेश प्रसाद को 1-1 करोड़, डॉ. संजय कुमार को 65 लाख और डॉ. सिकंदर सिंह को 55 लाख अतिरिक्त आय होने की बात सामने आई.

जिसके बाद चारों डॉक्टरों को इसी वित्तीय वर्ष में अतिरिक्त आय का 30 प्रतिशत आयकर जमा कराने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए आगामी 15 मार्च तक का समय दिया गया है.

कितना जमा करना होगा अग्रिम टैक्स:

डॉ संजय कुमार : 20 लाख
डॉ सिकंदर : 16 लाख
डॉ अबिनाश : 30 लाख
डॉ राजेश : 30 लाख

आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सर्वे के दौरान, इन चारों चिकित्सकों के पास से कूल तीन करोड़ 20 लाख अतिरिक्त आय की बात सामने आयी है. इस आय का 30% यानि 95 लाख चारों को एडवांस टैक्स के तौर पर 15 मार्च 2020 तक जमा करना होगा।

मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा वैसे तो पुरे बिहार, झारखण्ड के कई प्रतिष्ठानों में एक साथ सर्वे कार्य चलाया गया था. देवघर में हुए सर्वे में देवघर के अलावा गिरिडीह और साहेबगंज के आईटी अधिकारीयों की टीम शामिल थी। 


kozy

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!