देवघर।
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में मंगलवार को रामकृष्ण परमहंस का 185वां जन्मदिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।
जन्मदिवस समारोह के दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। अहले सुबह विद्यापीठ से बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक शामिल हुए। मंदिर प्रांगण में विद्यापीठ के छात्रों द्वारा कई मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद विद्यापीठ मंदिर में विशेष पूजा व हवन के बाद पुष्पांजलि दी गई। रामकृष्ण कथामृत पुस्तक का पाठ किया गया, वहीं प्रसाद का भी वितरण किया गया, जिसमें तकरीबन 1500 लोगों को प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया। शाम में संध्या आरती के बाद भजनों दौर चला. इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र मौजूद थे।