spot_img

100 की जगह करें 112 डायल, एक ही विंडो पर मिलेगी इमरजेंसी सुविधाएं

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Reported By: कुणाल शान्तनु

दुमका।

पुलिस सभागार कक्ष समाहरणालय भवन में डायल 112 (नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम)  जो कि  डायल 100 का रूप है संथाल परगना क्षेत्रीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक संथाल परगना क्षेत्र राजकुमार लकड़ा के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक दुमका, पुलिस अधीक्षक गोड्डा, पुलिस अधीक्षक साहिबगंज एवं संथाल परगना के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं सभी सीसीटीएनएस अभियंता ने भाग लिया। प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय रांची से आए अभियंता अमर दीप कुमार  एवं  संजीव कुमार ने दिया।

क्या है डायल 112 –

डायल 112 एक ऐसी व्यवस्था प्रणाली है जिसमें नागरिकों को राष्ट्रीय स्तर पर आपातकालीन सुविधा एकल विंडो में प्राप्त होगी। 

पुलिस सेवा ,अग्निशमन सेवा, चिकित्सा सेवा सभी को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ा गया है।

कोई भी व्यक्ति किसी भी जिले अथवा राज्य से किसी भी अन्य राज्य अथवा जिले में संपर्क कर डायल 112 का सुविधा प्राप्त कर सकते हैं जबकि डायल 100 में ऐसी सुविधा नहीं है।


brewbakes

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!