देवघर।
महाशिवरात्रि, 2020 के सफल संचालन को लेकर बुधवार को देवघर काॅलेज परिसर में उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त द्वारा जवानों को कहा गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आप सभी के सामने दो चुनौतियां है एक तो बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराना दूसरा शिव बारात रूट लाईन में लाखों की सुविधा व सुरक्षा का ख्याल रखना। ऐसे में हम सभी को अलर्ट रहने की आवश्यकता है, ताकि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा व सहयोग जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे रूटलाईन में जितने भी दण्डाधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल तैनाती की गयी है वे सभी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर मुस्तैदी से डटे रहेंगे एवं श्रद्धालुओं को सिंगल कतार में कतारबद्ध करते हुए मंदिर की ओर भेजेंगे। सभी को एक समान गति से बिना गैप किये कतार को आगे बढ़ाये। कतार को तोड़ कर घुसपैठ व अफरा-तफरी की स्थिति न हो इन बातों का विशेष ध्यान रखने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
उपायुक्त द्वारा श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण कराने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्थान यथा-क्यू काॅम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, संस्कार भवन इत्यादि का जिक्र करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या को व्यवस्थित कर के सभी को कतारबद्ध करते हुए जलार्पण सुनिश्चित कराना हम सभी का कर्तव्य हैं। अगर इन सभी स्थानों पर श्रद्धालुओं के कतार को व्यवस्थित करते हुए त्वरित गति से आगे बढ़ायें तो वे वैसे श्रद्धालु को जो अंतिम छोर में है वो भी आसानी से जलार्पण कर सकेंगे। अतः इन सभी जगहों पर जितने भी दण्डाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त हैं पूरे मुस्तैदी के साथ अपने-अपने कतव्र्य का निवर्हन करें। इसके अलावा उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा संस्कार मंडप के उपरी तल्ला एवं निचले तल्ला पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि संस्कार मंडप में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं के कतार को सुव्यवस्थित तरीके से जलार्पण हेतु आगे बढ़ाते रहेंगे।
ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त ने सुरक्षाकर्मियों एंव पुलिस पदाधिकारियों को कन्ट्रोल रूम से कम्यूनिकेट कर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए जरूरी है कि हम सभी पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करे; ताकि देश-विदेश से यहां आने वाले लोग हमारे राज्य की एक अच्छी छवि लेकर यहां से जाए।
इसके अलावे ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी, कर्मी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सेवा भाव से कार्य करेंगें। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जलार्पण के लिए कांवरिया शिवगंगा पर अपने जल का संकल्प कराकर निर्धारित रूट होते हुए कतारबद्ध होंगे। ऐसे में हमें यह ध्यान रखना है कि किसी भी जगह पर भीड़ जमा न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी कर्मी समय से ही अपनी जगह का निरीक्षण कर लें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं, ताकि सभी श्रद्धालुओं का सुगम एवं सुरक्षित जलार्पण सुनिश्चित कराया जा सके।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस के जवानों को ब्रीफ करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम जलार्पण कराने में सभी पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों के बीच आपसी समन्वय होना अतिआवश्यक है। आपसी समन्वय जितना बेहतर होगा, कार्य का निष्पादन उतना ही बेहतर तरीके से किया जा सकता है। सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान एक-दूसरे से जुड़कर श्रद्धालुओं की कतार को लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित जवानों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि शिवरात्रि के एक रात पहले से ही हम सभी को सजग रहकर अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर मुस्तैद रहने की आवश्यकता है।