spot_img

धूमधाम से निकलेगी बाबा की बारात, तैयारी का पूर्व मेयर ने लिया जायजा 


देवघर। 

बाबानगरी में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर है. हर साल की तरह इस साल भी बाबा भोले की बारात धूमधाम से निकलेगी. जिसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

वहीं, बुधवार देर शाम देवघर नगर निगम के पूर्व मेयर सह शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजनारायण खवाड़े मेला क्षेत्र का जायजा लेने निकले. बारात रूट लाइन का राज नारायण खवाड़े ने निरिक्षण किया. साथ ही महोत्सव समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. 

21 फरवरी को महाशिवरात्रि है. शिवरात्रि की शाम देवघर में शिवबारात धूमधाम से निकलेगी. पूरे बारात रूट लाईन में प्रशासन व शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा श्रद्धालुओं के सुरक्षा व सुविधा को लेकर इंतजाम किये जाते हैं, जिसका जायजा सह शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजनारायण खवाड़े ने लिया.

शिवरात्री को लेकर बाबानगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चारों ओर ओम नमः शिवाय के धून गुंज रहे हैं. 


lg

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!